Yoga Day Video: बांका में योग की लगती है नि:शुल्क कक्षा, जुटते हैं लोग और प्राणायाम करके रहते हैं निरोग

VIDEO: बिहार के बांका जिले में योग की कक्षा लगती है और 23 साल से लोग यहां आकर प्राणायाम करते हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 21, 2024 9:05 AM
an image

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024: बांका में नि:शुल्क योग की कक्षा लगती है. 23 साल से लगातार यहां आकर लोग प्राणायाम करते हैं. लोग यहां आकर प्राणायाम करते हैं तो इसका लाभ भी उन्हें दिखता है. कई लोग बीपी और गठिया की बीमारी पर काबू पा चुके हैं. सबसे अहम बात है कि यहां ना कोई योग गुरु है ना कोई शिष्य. सब एकसाथ खुद ही योग करते हैं. भारत स्वाभिमान न्यास के पदाधिकारी यहां समन्वय करते हैं. बिना कोई खर्च किए लोग यहां अपना सेहत बनाते हैं और एक-दूसरे को सलाह देकर ही योग करके निरोग रहते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version