बेटी की शादी के बाद शुरू हुई आर्थिक तंगी
मृतक पिकअप वैन में ड्राइवर का काम करके अपने घर-परिवार का भरण पोषण करता था. कुछ दिनों पहले ही उसने अपने हिससे की कुछ जमीन बेचकर एक पुत्री लाडली कुमारी की शादी की थी. करीब छह माह पहले हाथ टूट जाने के कारण वह घर पर बैठा रह रहा था. आर्थिक तंगी के कारण वह काफी तनाव में रह रहा था. बुधवार की दोपहर में उसने घर के कमरे की लाइट बंदकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
Also read: ग्यारहवीं में पढ़ रही छात्रा की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया
परिवार में मचा कोहराम
इस घटना को लेकर मृतक के पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी मीना देवी दहाड़ मारकर विलाप करने लगी. पुत्र रिशु कुमार, पुत्री लाडली देवी व रिया कुमारी के अलावा पिता नकुल राम, भाई राजू राम, टुन्नी राम, पप्पू राम, उदेश्वर राम आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मंटु सिंह के अलावा राजेश कुमार उर्फ रिंकू गुप्ता, सौरभ सिंहा आदि ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी.