बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर अलग-अलग दो जगहों पर मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन कांवरिया घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया. वहीं, चिकित्सक ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को गंभीर चोट रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घायल की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पगड़ी दयाल थाना क्षेत्र के भगवानपुर चकीया गांव निवासी बिलटु सहनी की पत्नी बछिया देवी,संतोष सहनी कि पत्नी अंचला देवी, जोखू सहनी की पत्नी साथी देवी, श्रीचन शर्मा की पत्नी शोभा देवी, स्व सुखदेव सहनी के पुत्र जगदेव सहनी, राम देव सहनी के पुत्र शिवपूजन सहनी,ब्रह्मदेव सहनी के पुत्र मुकेश सहनी,स्व पतिराम सहनी के पुत्र सुरेन्द्र सहनी,राम अवध शर्मा के पुत्र श्रीचन सहनी, स्व त्रिपाल साह के पुत्र कपिलदेव साह समेत अन्य के रूप में की गयी. घायल ने बताया कि हमलोग पूर्वी चंपारण से एनएच 28 के रास्ते देवघर जा रहे थे. उसी दौरान चिरंजीवीपुर गांव के समीप पहुंचते ही एनएच 28 पर लगी डिवाइडर के समीप अंधकार रहने के कारण मिनी बस डिवाइडर से टकरा गयी. जिसमें बैठे करीब एक दर्जन कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये. वही पश्चिम चंपारण से देवघर जा रही बस रसीदपुर गांव के समीप एनएच 28 के समीप बारिश के कारण अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए गढ्ढे में जा गिरी . गनीमत रही की बस में सवार सभी कांवरिया बाल-बाल बच गये. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से सभी कांवरिया को सुरक्षित निकाल लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएचआइ एनएच 28 पर टॉल प्लाजा लगाकर वाहनों से टेंक्स वसूली तो कर रही है,लेकिन सुरक्षा प्रदान करने में पुर्ण रुप से नाकाम साबित हो रही है. जिस कारण आए दिन एनएच 28 पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. उन्होंने कहा कि कई बार टॉल प्लाजा के प्रबंधक से इसकी शिकायत की गई की डिवाइडर से पूर्व प्रतिबिंब चिन्ह में रेडियम का प्रयोग किया जाये. जिससे चालक अपनी दिशा को समझ सके साथ ही डिवाइडर के समीप पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाये. लेकिन प्रबंधक ने अभी तक इस पर किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया है. जिस कारण इस स्थल पर दर्जन से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि एनएच 28 पर लगे डिवाइडर से सांकेतिक चिन्ह पर रेडियम का प्रयोग किया जाये व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाये. जिससे सड़क दुर्घटना पर रोक लगाया जा सके. मामले को लेकर बछवाड़ा पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें