Begusarai News : 19,28,873 गणना प्रपत्र हुए जमा, 71 % अपलोड

जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इस दौरान बीएलओ को काफी फजीहत का भी सामना करना पर रहा है. बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्र आमलोगों को दे रहे हैं. आमलोग उसे भरने के बजाय घर में रखे रहते हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 15, 2025 10:42 PM
an image

बेगूसराय. जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इस दौरान बीएलओ को काफी फजीहत का भी सामना करना पर रहा है. बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्र आमलोगों को दे रहे हैं. आमलोग उसे भरने के बजाय घर में रखे रहते हैं. फिर जब बीएलओ गणना पत्र जमा करने जाते हैं, तो उन्हें ही भरना होता है. कई बीएलओ तो बताते हैं कि किसी-किसी घर में लाख बताने के बावजूद गणना पत्र भरने को लेकर अनभिज्ञ लग रहे हैं. 14 जुलाई तक जिले के 22,45,144 मतदाताओं में से 19,28,873 मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरकर जमा भी करा लिये गये हैं, जिनमें से 15,94,603 मतदाताओं का प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड भी कर लिया गया है, जो कुल मतदाताओं का 71 प्रतिशत है. सदर प्रखंड परिसर में कर्मियों द्वारा लगातार गणना प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड करने का काम किया जा रहा है. बीडीओ एवं अन्य वरीय पदाधिकारी लगातार ऑनलाइन किये जा रहे प्रपत्र की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. डीएम तुषार सिंगला ने सभी निर्वाचक निबंधन एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है.

कागजात देने में है भ्रम

बीएलओ जन्मतिथि संबंधी कोई भी कागजात जमा करवाने का काम कर रहे हैं. वहीं कुछ जगहों से आमलोग बताते हैं कि सिर्फ फॉर्म भरकर लिया जा रहा है. किसी प्रकार के कोई कागजात की डिमांड नहीं की जा रही है. वहीं, आधार कार्ड का नंबर प्रपत्र में भरने के लिए उपयोग किया जा रहा है. कुछ जगहों पर तो बीएलओ खुद से ही प्रपत्र भरकर हस्ताक्षर करके जमा कर ले रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन लगातार सभी बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश दे रहे हैं कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार की कार्य करें.

बिना फिजिकल वेरिफिकेशन के हो रहा प्रपत्र जमा

पुनरीक्षण कार्य में बिना फिजिकल वेरिफिकेशन के ही प्रपत्र जमा किये जा रहे हैं. इस संबंध में एक व्यक्ति ने बताया कि हम दिल्ली में हैं कागजात के नाम पर कुछ नहीं लिया गया है. सिर्फ नाम, आधार नंबर और मोबाइल भरकर परिवार के सदस्यों ने प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा कर दिये हैं. फिजिकल वेरिफिकेशन की बात करें तो एक व्यक्ति बताते हैं कि चुनाव आयोग ने मात्र एक महीना का समय दिया है. ऐसे में दूसरे राज्य में काम कर रहे लोग कैसे घर आकर प्रपत्र जमा करें. इसके लिए चुनाव आयोग को कम-से-कम छह माह का समय देना चाहिए था. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बूथ लेवल पार्टी के कार्यकर्ता लोग थोड़ा बहुत मदद करने का काम कर रहे हैं. अधिकतर पार्टी के सदस्य इन सब बातों से अपने आपको अलग रख रहे हैं. इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक ने बताया कि बीएलओ लगातार प्रपत्र भरवाकर आमलोगों से ले रहे हैं. सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार काम करें.

लोगों को प्रपत्र जमा करने की नहीं मिल रही पावती

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में गहन पुनरीक्षण का काम किया जा रहा है. इस दौरान आयोग का आदेश है कि प्रपत्र भरकर एक जमा करना है, साथ ही एक भरा हुआ प्रपत्र रिसिविंग के तौर पर लोगों को देना है, लेकिन कहीं से भी रिसिविंग देने की बात सामने नहीं आ रही है. बस एक प्रपत्र में भरकर बीएलओ जमा ले रहे हैं. बताया जाता है कि सभी बीएलओ अब तक लगभग 70 प्रतिशत गणना प्रपत्र भरवाकर जमा कर लिये हैं. शेष बचे लोगों का प्रपत्र भरवाकर जमा लेने का काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version