Begusari News:चौथी सोमवारी पर हरिगिरिधाम में 2.50 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

शिवनगरी बाबा हरिगिरिधाम में चौथी सोमवारी को ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. बोलबम की जयकारा से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 4, 2025 10:44 PM
an image

गढ़पुरा. शिवनगरी बाबा हरिगिरिधाम में चौथी सोमवारी को ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. बोलबम की जयकारा से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था. सोमवार अहले सुबह ढाई बजे सरकारी पूजा आरंभ की गयी, जिसके समाप्ति के उपरांत श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा तीन बजे सुबह ही सार्वजनिक पूजा के लिए मंदिर का पट खोला गया. बोलबम एवं हर हर महादेव के जयकारे के साथ मंदिर का पट खुला और जलाभिषेक करने बाले श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी. जिसको प्रशासन के द्वारा काबू किया गया एवं पूरा दिन निरंतर जलाभिषेक चलता रहा. बखरी एसडीओ सह धाम समिति के अध्यक्ष सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि इस बार करीब ढाइ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हरिगिरिधाम में जलाभिषेक किये. बताते चलें कि चौथी सोमवारी को बाबा हरिगिरिधाम से गढ़पुरा बाजार तक लाइन गयी. वहीं इसमें महिला श्रद्धालुओं की लाइन देर तक लगी रही.

बारिश के कारण कीचड़मय रहा धाम परिसर

बाबा हरिगिरिधाम परिसर का फर्श पक्की नहीं रहने के कारण श्रद्धालुओं को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा. भारी बारिश के कारण जहां श्रद्धालुओं को सिमरिया से भींगकर आना पड़ा. वहीं लाइन लगने के दौरान भी श्रद्धालुओं को कीचड़ से होकर मंदिर तक गुजरना पड़ा. अब देखना है कि घोषणा के अनुसार श्रावणी मेला के उपरांत धाम परिसर में फेबर ब्लॉक लगाया जाता है या फिर नहीं. धाम परिसर स्थित कार्यालय को खोया पाया केंद्र बनाया गया था. भूले बिछरे श्रद्धालु अपनों से मिलने के लिए खोया पाया केंद्र पहुंचकर माइकिंग करबाते थे इसके उपरांत लोग अपनों से मिलते एवं नियत स्थान को जाते थे.

दोपहर बाद गढ़पुरा चौक का बदहाल रहा ट्रैफिक

गढ़पुरा चौक के समीप से बाजार की तरफ वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री लगायी गयी..इसके लिए बकायदा पुलिस पदाधिकारी एवं कोंस्टेबल को ड्यूटी लगायी गयी थी. यहां ड्यूटी लगाये गये वह पुलिस पदाधिकारी अंतिम सोमवारी के दोपहर बारह बजे के बाद ही ड्यूटी छोड़कर फरार हो गये. इसके कारण यहां ट्रैफिक व्यवस्था बदल रहा. इतना ही नहीं गढ़पुरा बाजार में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा एवं ऑटो के प्रवेश करने से लगातार जाम की स्थिति बनी रही.यहां से गुजरने बाले राहगीरों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा. बाद में गढ़पुरा थाना पुलिस ने अपने थाना में प्रतिनियुक्त होम गार्ड जवान को ड्यूटी लगाया तब जाकर स्थिति नियंत्रण में रहा.

वॉलंटियर से लेकर अधिकारी तक थे तत्पर

स्थानीय वॉलिंटियर, सिविल डिफेंस एवं पुलिसकर्मियों के भरपूर सहयोग से बाबा हरिगिरिधाम आने वाले श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक जलाभिषेक किया. इनके सजगता के कारण मंदिर परिसर में इतना अधिक भीड़ को आसानी से नियंत्रण किया गया. इसके अलावा बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ एवं डीएसपी कुंदन कुमार भी सुबह तीन बजे से पूरे दिन कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पानी में भीग कर भी सभी पदाधिकारी श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया करवाने पर तत्पर थे. इसके अलावे गढ़पुरा बीडीओ विकास कुमार, सीओ राजन कुमार, थानाध्यक्ष नवीन कुमार एवं मेला ड्यूटी में लगाये गये अन्य पदाधिकारियों का भी सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version