24 जगहों पर विशेष कैंप में पहले दिन दावा-आपत्ति के लिए 241 आवेदन मिले

जिले में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम पूरा कर लिया गया. शनिवार को पहले दिन दावा-आपत्ति के लिये 24 जगहों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | August 2, 2025 9:09 PM
an image

बेगूसराय. जिले में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम पूरा कर लिया गया. शनिवार को पहले दिन दावा-आपत्ति के लिये 24 जगहों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया. विशेष कैंप के प्रथम दिन कुल 241 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें प्रपत्र- 6 के 182, प्रपत्र- 7 के 31 एवं प्रपत्र- 8 के 52 आवेदन शामिल है. इन कैंपों के माध्यम से ऐसे नागरिक जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है, वे प्रपत्र-6, घोषणा पत्र (एनेक्सचर डी) एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दे सकते हैं. वहीं जिन नागरिकों को अपने नाम, पते या अन्य विवरणों में संशोधन कराना है, वे प्रारूप-8 के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं. बिहार के बाहर से स्थानांतरित होने वाले मतदाताओं को भी प्रपत्र-8 के साथ घोषणा पत्र (एनेक्सचर डी) संलग्न करना अनिवार्य होगा. दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ उनके घर-घर जाकर विहित आवेदन पत्र लेंगे. जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे समय पर अपने दस्तावेजों के साथ शिविरों में पहुंचकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन अथवा स्थानांतरण के लिए आवेदन करें, ताकि आगामी चुनावों में उनका लोकतांत्रिक अधिकार सुरक्षित रह सके.

निगम कार्यालय में विशेष बूथ की हुई स्थापना

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version