बेगूसराय. जिले में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम पूरा कर लिया गया. शनिवार को पहले दिन दावा-आपत्ति के लिये 24 जगहों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया. विशेष कैंप के प्रथम दिन कुल 241 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें प्रपत्र- 6 के 182, प्रपत्र- 7 के 31 एवं प्रपत्र- 8 के 52 आवेदन शामिल है. इन कैंपों के माध्यम से ऐसे नागरिक जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है, वे प्रपत्र-6, घोषणा पत्र (एनेक्सचर डी) एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दे सकते हैं. वहीं जिन नागरिकों को अपने नाम, पते या अन्य विवरणों में संशोधन कराना है, वे प्रारूप-8 के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं. बिहार के बाहर से स्थानांतरित होने वाले मतदाताओं को भी प्रपत्र-8 के साथ घोषणा पत्र (एनेक्सचर डी) संलग्न करना अनिवार्य होगा. दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ उनके घर-घर जाकर विहित आवेदन पत्र लेंगे. जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे समय पर अपने दस्तावेजों के साथ शिविरों में पहुंचकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन अथवा स्थानांतरण के लिए आवेदन करें, ताकि आगामी चुनावों में उनका लोकतांत्रिक अधिकार सुरक्षित रह सके.
संबंधित खबर
और खबरें