माले के पांच सदस्यीय दल ने पीड़ित परिवार से मिलकर ली घटना की जानकारी

भाकपा माले के पांच सदस्यीय दल ने शनिवार को संदलपुर गांव, वार्ड, 4 में पहुंच कर मृतक राकेश साह के परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की.

By MANISH KUMAR | May 31, 2025 9:40 PM
an image

साहेबपुरकमाल. भाकपा माले के पांच सदस्यीय दल ने शनिवार को संदलपुर गांव, वार्ड, 4 में पहुंच कर मृतक राकेश साह के परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की. राकेश साह के पिता इन्द्रदेव साह, माता शकुन्तला देवी, बहन सुमन कुमारी, कंचन कुमारी, चाची सरिता, भाई विवेक कुमार सहित परिवार के सभी सदस्यों ने टीम को बताया कि राकेश कुमार राजनीतिक, सामाजिक कार्यकता के रूप में समाज के बीच काम कर थे और हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष थे .राकेश की मां वर्तमान में वार्ड सदस्य है. आपराधियों के द्वार गरीबों के उपर जुल्म अत्याचार के विरोध कर रहे थे. यही कारण है कि आपराधियो ने हथियार के बल पर गोलीबारी और मारपीट करते अपहरण कर लिया और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण हत्या कर दिया. परिजन ने आरोप लगाया कि प्रशासन के रहते हुए, आपराधी खुलेआम हमलोगों को मुकदमा में गवाही नही देने की धमकी दे रहे है और कभी भी कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है. हमलोग आपराधियो के आतंक से भयभीत हैं. भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारजनो को ढाढस बधाया और घटना की तीव्र निंदा करते हुए घटना मे नामित आपराधियो को तत्काल गिरफ्तार करने और आश्रित परिवार को 20 लाख रूपया मुआवजा ,पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, और पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग जिला प्रशासन और राज्य सरकार किया. प्रतिनिधियों ने लापरवाही बरतने और आपराधियो के साथ साठगांठ रखने वाले साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष और बलिया डीएसपी पर तत्काल कार्रवाई की बात कही. जिला सचिव ने डबल इंजन भाजप जदयू सरकार पर आपराध नियंत्रण करने के मामले में फेल बताया और अपहरण, हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाक्रम से कानून के राज खत्म होने और आपराधी राज कायम होने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिले मे बढते आपराध और पुलिस प्रशासन की अकर्मण्यता, भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा. कमिटी में पार्टी जिला सचिव सह राज्य स्थाई समिति सदस्य दिवाकर प्रसाद, इन्द्रदेव राम, एहतेशाम अहमद, दीपक आनंद, मो अखलाख अहमद शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version