बलिया. सरकार के द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के विभिन्न तरह की योजनाएं चल रही है. जिसमें आत्मनिर्भरता के लिए जीविका एक महत्वपूर्ण योजना में शामिल है. इसी के तहत दी बेगूसराय सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बलिया शाखा के द्वारा बुधवार को गुंजन जीविका स्वयं सहायता समूह एवं भवानी जीविका स्वयं सहायता समूह के बीच ऋण का वितरण किया गया. ऋण के रूप में दोनों समूहों को एक लाख पचास हजार रूपये का ऋण दिया गया. इस संबंध में द बेगूसराय सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक बलिया के शाखा प्रबंधक मिथलेश तिवारी ने बताया कि आज जीविका समूह को बेगूसराय सहकारिता बैक बलिया शाखा से ऋण देने की शुरुआत की गयी है. आनेवाले दिनों में सहकारिता बैंक बेगूसराय के सभी शाखा जीविका समूह को ऋण प्रदान करेगी. इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड आभा कुमारी, बीपीएम राजीव कुमार रंजन, शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार तिवारी, सहकारिता पदाधिकारी सुबोध कुमार, रितेश रंजन, सहकारिता बैक बलिया शाखा के सहायक प्रबंधक पीयूष कुमार, मुकेश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, परमानंदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष आनंदी महतो, मनोज कुमार यादव मौजुद थे. बताया जाता है कि इससे पूर्व सहकारिता बैंक के द्वारा जीविका समूह को ऋण नहीं दिया जाता था. सहकारिता बैंक बलिया से जीविका समूह को ऋण देने की शुरुआत आज से ही की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें