बकरीद को लेकर मंझौल थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

मंझौल थाना परिसर में मंगलवार को बकरीद त्योहार को लेकर अमन शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

By MANISH KUMAR | June 3, 2025 9:09 PM
an image

चेरियाबरियारपुर. मंझौल थाना परिसर में मंगलवार को बकरीद त्योहार को लेकर अमन शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. उक्त बैठक में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने उपस्थित लोगों से अपने अपने सुझाव व्यक्त करने, प्रेम भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद का पर्व मनाने तथा प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया. बैठक में मौजूद मंझौल पंचायत 04 के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ रामलोली ने अपने सुझाव व्यक्त करते हुए प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. पूर्व मुखिया कुमार अनिल ने 7 जून को बकरीद पर्व के दिन पुलिस की विशेष गश्ती मस्जिद एवं ईदगाह के पास करने का सुझाव दिया. इस दौरान दिवाकर कुमार अविनाश गुप्ता समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पुलिस को सतर्क एवं मुस्तैद रहने का सुझाव दिया. उपस्थित लोगों ने कहा कि पूर्व से इस क्षेत्र में शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने का इतिहास रहा है. साथ ही कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में मदद का आश्वासन दिया. मौके पर चेरिया बरियारपुर के सीआई राजेश पासवान, प्रभारी थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि पबड़ा अरविंद सिंह, मो किस्मत, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल सहनी, समाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश गुप्ता, वार्ड सदस्य अनीता देवी, बबीता देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version