बेगूसराय. एनएच-31 फोरलेन पर सड़क हादसे का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को पिकअप और ट्रक की टक्कर में पिकअप ड्राइवर की मौत हो गयी. घटना एनएच-31 के बेगूसराय-खगड़िया खंड पर लाखो थाना क्षेत्र में पनसल्ला ढ़ाला के समीप की है. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी मोहम्मद नौशाद (50) के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलते ही ड्राइवर संघ के सदस्य मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद लाश को भेजा गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नौशाद पिकअप चलाता था. वह आम लाने के लिए मालदा गया हुआ था. आज पिकअप पर आम लोड कर लौट रहा था. इसी दौरान पनसल्ला ढ़ाला के पास एक खराब ट्रक एनएच पर खड़ी थी. इसी बीच पीछे से आ रहे पिकअप ने ट्रक में ठोकर मार दिया. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और नौशाद की लाश उसी में फंस गयी. बाद में काफी स्थानीय लोगों के प्रयास से पुलिस ने ट्रक में फंसे पिकअप को पीछे किया. उसके बाद काफी कोशिश कर एक घंटे बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें