तेघड़ा. मंगलवार की सुबह एक प्राइवेट कोचिंग संचालक शिक्षक के जहर खाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गौड़ा एक पंचायत चाय दुकान के पास की बताई जा रही है. वहीं मृतक युवक की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद वार्ड संख्या 04 निवासी स्व विजय महतो का एकलौता पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर तेघड़ा थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजन को सौंप दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे मृतक युवक अपनी स्कूटी से तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौड़ा एक पंचायत चाय दुकान के पास आकर अपनी स्कूटी से नीचे गिर गया. आसपास के लोग युवक के पास पहुंचे तो युवक ने कहा कि उसने सल्फास जहर खा लिया है और मेरा नाम अमीत है और मैं शिक्षक हूं. मुझे प्यास आनन फानन में लोग गौड़ा के सरकारी स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों को घटना की जानकारी दिया. जिसके बाद सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचकर बेहोशी की हालत में गिरे शिक्षक अमित कुमार को तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक की नाजुक स्थिति को देखकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जानकारों के मुताबिक युवक का तीन दिनों पहले अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी अपने एक छोटे बच्चे के साथ कहीं चली गयी थी. इसके बाद से ही मृतक युवक मानसिक रूप से काफी परेशान था और उसने जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक कोचिंग संस्थान चलाता था और साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स और केमिस्ट्री का अच्छा शिक्षक था. वहीं लोगों ने बताया कि मृतक तीन बहन का एकलौता भाई था. उसके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. मृतक अपनी मां का एकलौता सहारा था. जो अपनी पत्नी के साथ तेघड़ा थानाक्षेत्र के गौड़ा में किराया के मकान में रहता था. मृतक युवक की यह दूसरी शादी थी, जो प्रेम विवाह था. पहली शादी अरेंज मेरेज थी, जो काफी कम दिनों में ही टूट गयी थी. मृतक युवक की दूसरी पत्नी के साथ मधुर संबंध नहीं थे और पत्नी को काफी प्रताड़ित करता था. इसी कारण पत्नी घटना के तीन-चार दिन पहले अपने एकलौता संतान को लेकर चली गयी थी. मृतक युवक की मां ने कहा कि पत्नी से विवाद के कारण एकलौता पुत्र ने जहर खाकर जान दे दी. वहीं तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि मृतक ने सल्फास जहर खाकर आत्महत्या किया है. तेघड़ा पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. वहीं तेघड़ा पुलिस ने घटना के बारे में मृतक के मां और पत्नी को सूचना दे दी है. मृतक का मां अस्पताल पहुंच चुकी है और पुत्र के मौत की खबर से मां का रो रोकर बुरा हाल है. तेघड़ा थानाध्यक्ष पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें