भगवानपुर में करेंट लगने से टेंट-पंडाल के मजदूर की हुई मौत

गांव स्थित वार्ड संख्या तीन निवासी रंजन साह के करीब 21 वर्षीय पुत्र अमन कुमार विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

By MANISH KUMAR | June 3, 2025 9:07 PM
an image

भगवानपुर. गांव स्थित वार्ड संख्या तीन निवासी रंजन साह के करीब 21 वर्षीय पुत्र अमन कुमार विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. उक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा अमन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. उक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अमन घर का इकलौता चिराग था, घर के चिराग के बुझ जाने के बाद मृतक की मां सीता देवी के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों द्वारा बताया जाता है कि मृतक अमन टेंट पंडाल में मजदूरी का काम करता था, इसी दौरान जुगाड़ गाड़ी से लोहे की सीढ़ी लाद कर टेंट पंडाल के संचालक के घर जा रहा था, इसी क्रम में 11 हजार वोल्टेज के लटकते हुए विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गया. जिससे अमन की मौत हो गई. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version