तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर में एक व्यक्ति के द्वारा आर्थिक तंगी और बीमारी के कारण मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर की बतायी जा रही है एवं मृतक व्यक्ति की पहचान मधुरापुर निवासी लगभग 48 वर्षीय अविवाहित पंकज सिंह के रूप में की गयी है. घटना गुरुवार की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बहुत दिनों से बीमार चल रहा था. परिजन की मदद से उसका इलाज कराया जा रहा था. जिस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान था और आर्थिक तंगी भी उसकी एक वजह थी. मृतक अविवाहित था. बुधवार की रात अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से वह खाना खाकर सो गया. गुरुवार की सुबह 08 बजे तक जब वह कमरा से नहीं निकला, तो घर की सफाई कर रही बड़ी भाभी ने मृतक के कमरे का गेट खोलना चाहा, लेकिन गेट अंदर से बंद था. उसने आवाज भी लगायी, लेकिन अंदर से किसी तरह का कोई हलचल नहीं सुनायी दी. कमरे का खिड़की से झांकने का प्रयास किया गया, तो मृतक रस्सी के फंदे से लटका था. घटना की सूचना उपरांत तेघड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गयर. वहीं कानूनी औपचारिकता के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. वहीं तेघड़ा थानाध्यक्ष पुलिस ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें