खोदावंदपुर. सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की मौत इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में हो गयी. मृतक महिला बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 12 निवासी सियाराम दास की 27 वर्षीया पत्नी सविता कुमारी है. इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतका के परिजनों ने बताया कि विगत 17 मई को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सागी चौक के समीप किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से सविता कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी.जख्मी को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी चिंताजनक हालत देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. फिर सदर अस्पताल बेगूसराय से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसने अपना दम तोड़ दिया. पटना में पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को तेतराही गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही मृतका के ससुर हरिकिशुन दास के अलावे सास, देवर का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका को एक बेटी सोनाली कुमारी है. घटना की जानकारी मटिहानी गांव के मृतका के मामा दशरथ कुमार ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें