सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की मौत इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में हो गयी. मृतक महिला बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 12 निवासी सियाराम दास की 27 वर्षीया पत्नी सविता कुमारी है.

By MANISH KUMAR | May 22, 2025 9:58 PM
an image

खोदावंदपुर. सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की मौत इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में हो गयी. मृतक महिला बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 12 निवासी सियाराम दास की 27 वर्षीया पत्नी सविता कुमारी है. इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतका के परिजनों ने बताया कि विगत 17 मई को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सागी चौक के समीप किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से सविता कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी.जख्मी को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी चिंताजनक हालत देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. फिर सदर अस्पताल बेगूसराय से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसने अपना दम तोड़ दिया. पटना में पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को तेतराही गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही मृतका के ससुर हरिकिशुन दास के अलावे सास, देवर का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका को एक बेटी सोनाली कुमारी है. घटना की जानकारी मटिहानी गांव के मृतका के मामा दशरथ कुमार ने दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version