चेरियाबरियारपुर में ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत

रविवार को ताड़ के पेड़ पर तड़कुल्ला काटने के लिए चढ़ा युवक की उक्त पेड़ पर से गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | June 15, 2025 9:57 PM
feature

चेरियाबरियारपुर. रविवार को ताड़ के पेड़ पर तड़कुल्ला काटने के लिए चढ़ा युवक की उक्त पेड़ पर से गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त हादसा शिवा ब्रिक्स के पास थाना क्षेत्र के कुम्भी पंचायत की है. हादसे में कुंभी पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी बिल्सी सहनी का लगभग 30 वर्षीय पुत्र मंत्री सहनी की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपने घर से लगभग दो सौ गज की दूरी पर स्थित उक्त ताड़ के पेड़ पर तड़कुल्ला काटने के लिए चढ़ रहा था. ताड़ पेड़ के बगल में बांसवाड़ी है. जिसका एक बांस उक्त ताड़ के पेड़ में फंसा हुआ था. इस बीच तेज़ रफ़्तार से हवा भी चल रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे में हताहत युवक अभी आधा पेड़ ही चढ़ा था कि तेज हवा के झोंके से ताड़ के पेड़ में फंसा बांस छूट कर युवक को जा लगा. वहीं उक्त युवक बांस के झटके को बर्दाश्त नहीं कर सका. तथा आधे पेड़ पर से ही झटका लगने के बाद संतुलन खोकर नीचे गिर गया. सूत्र बताते हैं कि ताड़ के पेड़ से नीचे गिरते ही युवक की हाइड्रोसील फट गया. तथा स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चेरिया बरियापुर थाना पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गहन छानबीन के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं उक्त हादसे पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए पंचायत के मुखिया अशोक कुमार यादव, समाजसेवी सह शिक्षक अरविंद यादव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अशोक पासवान, उप मुखिया राजन कुमार यादव आदि लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे. तथा आश्रितों को ढांढस बंधाया. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version