Accident News: बेगूसराय में ब्रेजा कार ने महिला को कुचला, हादसे के बाद गड्ढे में पलटी गाड़ी

Accident News: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. हादसे के बाद ब्रेजा कार गड्ढे में पलट गई.

By Abhinandan Pandey | January 31, 2025 2:58 PM
an image

Accident News: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. घटना बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया लखमीनिया के पास की है. जहां एनएच-31 फोरलेन पर एक ब्रेजा कार ने महिला को कुचल दिया. मृत महिला की पहचान मिसरीकार टोला निवासी रामचंद्र मालाकार की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी के रूप में की गई है.

परिजनों ने बताया कि महिला रोज की तरह सुबह मालगोदाम के पास फूल तोड़कर लोगों को देने जा रही थी. लेकिन एनएच-31 पार करने के दौरान बेगूसराय की ओर से आ रही ब्रेजा कार ने उसे कुचल दिया. कार में बैठे तीन लोग घटना के बाद मौके से फरार हो गए. कार अनियंत्रित होकर एनएच किनारे गड्ढे में पलट गई. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कार को जब्त कर उसके मालिक की पहचान की जा रही है.

Also Read: पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को भी कर लिया खत्म, एक प्रेम कहानी का ऐसे हुआ अंत

खेत में पटवन कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत

वहीं बलिया थाना क्षेत्र के नौरंगा दियारा बहियार में गुरुवार को खेत में पटवन कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान थाना क्षेत्र के मनसेरपुर निवासी स्वर्गीय सुखो यादव के 50 वर्षीय पुत्र कामो यादव के रूप में की गयी है. जबकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है.

बलिया थाना क्षेत्र के नौरंगा दियारा बहियार में हुई घटना

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक कामो यादव मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. जो गुरुवार को नौरंगा दियारा बहियार में शादीपुर करारी के एक किसान के खेत में पटवन करने गया था. इसी बीच बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आननफानन में आसपास कम कर रहे मजदूरों के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. साथ ही इलाज के लिये उसे पीएचसी बलिया लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version