वीरपुर. मंगलवार को अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र ने दो व्यक्तियों पर सरकारी काम मे बाधा डालने की प्राथमीकी दर्ज कराई है. अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र ने अपने लिखित व्यान में बताया है कि वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी स्व. मोहन राय का पुत्र महावीर राय और युगल किशोर राय ने अंचल कार्यालय में घुसकर सरकारी काम मे बाधा डालते हुए गाली गलौज किया और देख लेने की धमकी दिया. इस संबंध में पुलिस अबर निरीक्षक सह थानाध्यझ संजीव कुमार ने बताया कि थाना काण्ड संख्या 15 9/25 दर्ज करते हुए महावीर राय को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें