साहेबपुरकमाल. संदलपुर के राकेश अपहरण कांड को लेकर पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध सभी कानूनी कार्रवाई को त्वरित गति से अमल में लाना शुरू कर दिया है. थाना की पुलिस ने न्यायायलय से वारंट जारी होते ही मंगलवार की शाम अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. थानाध्यक्ष की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल बैड बाजा के साथ अभियुक्तों के गांव पहुंचकर उसके घर में इश्तेहार चिपकाया और माइकिंग कर अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर सरेंडर करने का समय दिया गया, अन्यथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. पुलिस की इस कार्रवाई को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद बेगूसराय एसपी मनीष कुमार स्वयं पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पल-पल की कार्रवाई पर नजर बनाये हैं. घटना के बाद एसपी स्वयं दो दिनों तक लगातार साहेबपुरकमाल थाना पहुंच छापेमारी अभियान की समीक्षा कर आगे की रणनीति पर काम में लगे हुए हैं. छापेमारी अभियान में एसटीएफ टीम की सहायता भी ली जा रही है, ताकि इस मामले का जल्द उद्भेदन हो सके. पुलिस ने अबतक दो महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि नौ अपराधी अब भी फरार चल रहा है. पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से अपराधी दुबक गया है और सभी अभियुक्तों का मोबाइल बंद रहने से अपराधी को ट्रैक करना मुश्किल हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें