begusarai news : छौड़ाही के बड़ैपुड़ा चिमनी मालिक से लेवी मांगने का आरोपित गिरफ्तार

begusarai news : सहुरी पंचायत अंतर्गत बड़ैपुड़ा गांव स्थित चिमनी मालिक से पर्चा थमाकर विगत वर्ष लेवी मांगने के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपित को गिरफ्तार करने में छौड़ाही पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है

By SHAILESH KUMAR | June 20, 2025 9:44 PM
an image

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत बड़ैपुड़ा गांव स्थित चिमनी मालिक से पर्चा थमाकर विगत वर्ष लेवी मांगने के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपित को गिरफ्तार करने में छौड़ाही पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस संबंध में छौड़ाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित खगड़िया जिले के गंगौर थाना अंतर्गत सेमरा गांव निवासी रघुनंदन सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह हैं. छौड़ाही थानाध्यक्ष ने बताया कि विगत वर्ष 18 मार्च 2024 को थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत बड़ैपुड़ा गांव से सटे चिमनी पर नक्सलियों की ओर चीमनी मालिक के नाम काम रहे मजदुर मुंशी को पर्चा थमाकर लेवी की मांग की थी. इसके अलावा क्षेत्र में कुछ और चिमनी मालिकों के साथ इस तरह से लेवी मांगे जाने की खबरें थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि चीमनी मालिक के लिखित बयान पर थाना कांड संख्या 5/2024 के तहत अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के दौरान पुलिस प्राप्त इनपुट के आधार कार्रवाई में लगी रही. थानाध्यक्ष ने बताया अनुसंधान के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर जानकारी पुख्ता करने के बाद पिछले वर्ष खगड़िया जिले के बहादुरपुर अलौली और छौड़ाही पुलिस ने उक्त थाना के पोखड़ा गांव में ज्वाइंट छापेमारी की. छापेमारी में सबसे पहले वहां से स्वर्गीय रामदरेश यादव के पुत्र संदीप यादव को थाना लाया गया था. थानाध्यक्ष ठाकुर ने आगे अनुसंधान के क्रम में हिरासत में छौड़ाही लाये गये संदीप यादव का चिमनी मालिक से लेवी मांगने एवं सक्रिय रूप से नक्सली गतिविधि में शामिल होने की पुष्टि हुई और उक्त छौड़ाही थाना कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त के रूप उसे गिरफ्तार कर मंझौल व्यवहार न्यायालय में उपस्थित किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा में मंडल कारा बेगूसराय भेज दिया गया था. गिरफ्तारी के बाद मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने भी आरोपित से पूछताछ की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version