
बेगूसराय. मटिहानी-शाम्हो गंगा पुल निर्माण की मांग को लेकर जन सुराज के नेता डॉ रंजन कुमार चौधरी एवं दिलीप सिंह द्वारा समाहरणालय पर बैठे अनशन के तीसरे दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जूस पिलाकर आंदोलन को समाप्त कराया. मालुम हो कि बुधवार की रात डॉ रंजन चौधरी का बीपी अचानक गिरने लगा था. इसकी जानकारी जैसे ही आइएमए के अध्यक्ष डॉ ए के राय एवं सचिव डॉ पंकज कुमार को मिला तो अनशन स्थल पर पहुंचे. स्थिति को भांपते हुए डॉ राय ने स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी. इसके उपरांत गुरूवार को गिरिराज सिंह अनशन स्थल पर स्थानीय विधायक कुंदन कुमार, विधान पार्षद सर्वेश कुमार सहित अन्य लोगों के साथ पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एलाइमेंट इधर-उधर होगा, लेकिन विश्वास कीजिए पुल हर हाल में बनेगा. अब यह स्प्रे-वे से जुड़कर बनने वाला है. ऐसे में एलाइमेंट में परिवर्तन किया गया है. गंगा नदी पर बनने वाला यह पुल जिले के विकास का एक नया अध्याय लिखेगा. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि आप चिकित्सक हैं, दो दिन में दो सौ मरीजों को आप देखते. आपका समय महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि वे अनशन समाप्त कराने आए हैं. इसके उपरांत डॉ रंजन चौधरी ने केंद्रीय मंत्री की बातों पर विश्वास करते हुए अनशन को फिलहाल समाप्त कर दिया. डा रंजन चौधरी ने कहा कि यदि गिरिराज सिंह की बात सच नहीं हुई, तो वे पुनः अनशन पर बैठेगें. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, नीरज शांडिल्य, डॉ अभिलाष, अमरेंद्र कुमार अमर सहित काफी संख्या में चिकित्सक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है