
एकमा. रसूलपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में बीयर लदी थार गाड़ी बरामद की. प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलपुर थाना पुलिस ने छपरा की ओर तेज गति से आ रही थार गाड़ी को पकड़ने के लिए पीछा किया, जिसमें भारी मात्रा में बीयर लदी थी. सूचना के अनुसार, सिवान की ओर से छपरा जा रही इस थार गाड़ी में अवैध रूप से बीयर लदी थी. पुलिस ने एकमा रेलवे ओवरब्रिज पार करते ही गाड़ी का पीछा किया. गाड़ी चालक ने जब देखा कि आगे एकमा पुलिस भी मौजूद है, तो गाड़ी को मोड़कर महराजगंज जाने वाली मुख्य सड़क की ओर भागने लगा. इस सूचना पर एकमा थाना के अपर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. गाड़ी को आमडाढ़ी गांव के लाल बाबू सिंह के आवास के समीप छोड़कर आरोपी फरार हो गये. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर थाने लाया. गाड़ी की तलाशी में बीयर के कुल 1014 पीस, यानी लगभग 507 लीटर बरामद हुए. गाड़ी लाल रंग की थी, जिस पर जय श्री राम लिखा हुआ था. पुलिस आरोपित तक पहुंचने के लिए नंबर प्लेट की मदद से सक्रिय रूप से जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है