बछवाड़ा में 170 कारतूसों के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित टॉलप्लाजा के समीप बछवाड़ा थाने की पुलिस ने 170 कारतूस व एक मोबाइल के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By MANISH KUMAR | August 2, 2025 9:23 PM
an image

बेगूसराय/बछवाड़ा. बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित टॉलप्लाजा के समीप बछवाड़ा थाने की पुलिस ने 170 पीस कारतूस व एक मोबाइल के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी स्व नथुनी प्रसाद यादव का पुत्र सतीश कुमार यादव के रूप में की गयी. मामले को लेकर तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस लेकर टॉलप्लाजा के रास्ते लेकर जा रहा है. सूचना के उपरांत बेगूसराय डीआइयू की टीम एवं बछवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मुरलीटोल टॉलप्लाजा पर पहुंचकर उक्त युवक के आने का इंतजार करने लगा. युवक टॉलप्लाजा पर पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. वही भागते युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जब युवक के पास थैले कि जांच की गयी तो थैले से 170 पीस जिन्दा कारतूस के साथ एक मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने बताया कि वह साहेबपुरकमाल से गोली थैले में लेकर भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोक्तियारपुर जा रहा था. उन्होंने बताया कि उक्त युवक से पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version