नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के बारे में किया जागरूक

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बरौनी रिफाइनरी के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | July 13, 2025 9:41 PM
an image

बेगूसराय. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बरौनी रिफाइनरी के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर द प्लेयर्स एक्ट रंगमंडल बेगूसराय द्वारा स्वच्छता जागरूकता के तहत चंदन कुमार सोनू द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक एक कदम स्वच्छता की ओर का सफलतापूर्वक मंचन किया गया. इसमें कुणाल भारती, कविता कुमारी, सचिन कुमार, सिकंदर कुमार, पंकज कुमार,अरुण कुमार, संगीत में मनोज पंडित, शम्भी कुमार सफलतापूर्वक अभिनय कर रहे थे. इन स्थान पर बरौनी रिफाइनरी गेट नंबर 1, कॉलेजिएट इंटर हाई स्कूल बेगूसराय, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेगूसराय, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बेगूसराय एवं रेलवे स्टेशन बेगूसराय,बी आर डी ए वी पब्लिक स्कूल और रिफाइनरी टाउनशिप शॉपिंग परिसर मैं स्वच्छता पखवाड़ा का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही स्वच्छ भविष्य के लिए एक जुट प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. कलाकारों ने अपने गीत संगीत एवं अभिनय से दर्शकों को जागरूक किया. अतिथियों एवं दर्शकों ने स्वच्छ परिवेश निर्माण हेतु शपथ ग्रहण किया. इस अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सुधांशु कुमार, चंदन कुमार, इंजीनियरिंग कॉलेज की डॉ सुमन कुमारी, रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार, हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश कुमार, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, अजय भारती, शॉपिंग परिसर के राकेश जी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में बरौनी रिफाइनरी के हिंदी अधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version