तेघड़ा. तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में एसडीओ राकेश कुमार के निर्देश पर लगभग एक लाख चौदह हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. जिसकी मॉनीटरिंग खुद एसडीओ तेघड़ा कर रहे हैं. जिसके तहत विशेष अभियान चलाकर बचे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाने को लेकर महाअभियान चलाया जा रह है. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र में नप बरौनी के 50745 लोगों का, बरौनी एक में 4442, गौरा दो में 4401, चिल्हाय में 4088, धनकौल में 4008, आधारपुर में 3958, गौरा एक में 3822, बरौनी तीन में 1794, फुलवड़िया तीन में 1757, बारो उत्तरी में 1379, फुलवड़िया एक में 1298, बरौनी दो में 1198, तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र में 1052, निपनियां मधुरापुर में 1028, शोकहारा एक में 1013, फुलवड़िया दो में 702, शोकहारा दो में 434, बारो दक्षिणी में 227 पिपरा दोदराज पंचायत में 7108, पकठौल पंचायत में 6016 रातगांव पंचायत में 4575 एवं पीढौली पंचायत में 4525 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. नगर परिषद तेघड़ा क्षेत्र के कैंची मोड पर विकास मित्र के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है. तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के ओमर उच्च विद्यालय एवं तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 37 पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लगाये गये शिविर में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर तेघड़ा अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी डाक्टर रामकृष्ण, तेघड़ा नगर परिषद के कार्यपालक किशोर कुणाल और एमओ के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लगाये गये कैंप का लगातार पर निरीक्षण करते हुए दिखाई दिये. निरीक्षण के दौरान डाक्टर रामकृष्ण ने बताया आयुष्मान कार्ड बनाने में लाभुकों को मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. आधार कार्ड से पता चल जाता है इनका आयुष्मान कार्ड बना है या नहीं. उन्होंने बताया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मोबाइल नंबर अगर आधार से लिंक नहीं है तो थंब इंप्रेशन और फेस इम्प्रेशन के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनेगा.
संबंधित खबर
और खबरें