विशेष अभियान में जिले में बना 56 हजार 999 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में 26 से 30 मई तक आयोजित विशेष शिविर के तहत 56 हजार 999 पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया.

By MANISH KUMAR | May 31, 2025 9:43 PM
an image

बेगूसराय. आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में 26 से 30 मई तक आयोजित विशेष शिविर के तहत 56 हजार 999 पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. पांच दिवसीय आयुष्मान कार्ड एवं 70 वर्ष से उपर के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान आयोजित किया गया था. इस संबंध में सिविल सर्जन डा अशोक कुमार ने बताया गया कि जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के नेतृत्व में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के सहयोग से ग्राम स्तर तक कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान आयोजित किया गया था. एएनएम, सीएचओ, आशा, जीविका दीदी, पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्यपालक सहायक, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कार्यरत डाटा ऑपरेटर, आइसीडीएस अंतर्गत कार्यरत डाटा ऑपरेटर, ऑगनवाड़ी सेविका, पीडीएस डीलर एवं जनप्रतिनिधि के सहयोग से पांच दिनों में कुल 56 हजार 999 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. वहीं सबसे अधिक तेघड़ा प्रखंड में 58 सौ 27 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया.

926 वरिष्ठ नागरिकों का बना वय वंदना कार्ड

विशेष अभियान के दौरान 70 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 926 वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया गया. आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान समाप्त हो गया है. परंतु आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी. सभी छुटे हुये पात्र लाभार्थी अपने पंचायत भवन, आशा, ऑगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी, पीडीएस. डीलर से संपर्क कर अपना निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. आयुष्मान कार्ड से पात्र लाभार्थी देश भर के सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित किसी प्रकार की सहायता एवं सुझाव हेतु टॉल फ्री नंबर 104 या 14555 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version