बेगूसराय. आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में 26 से 30 मई तक आयोजित विशेष शिविर के तहत 56 हजार 999 पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. पांच दिवसीय आयुष्मान कार्ड एवं 70 वर्ष से उपर के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान आयोजित किया गया था. इस संबंध में सिविल सर्जन डा अशोक कुमार ने बताया गया कि जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के नेतृत्व में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के सहयोग से ग्राम स्तर तक कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान आयोजित किया गया था. एएनएम, सीएचओ, आशा, जीविका दीदी, पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्यपालक सहायक, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कार्यरत डाटा ऑपरेटर, आइसीडीएस अंतर्गत कार्यरत डाटा ऑपरेटर, ऑगनवाड़ी सेविका, पीडीएस डीलर एवं जनप्रतिनिधि के सहयोग से पांच दिनों में कुल 56 हजार 999 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. वहीं सबसे अधिक तेघड़ा प्रखंड में 58 सौ 27 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया.
संबंधित खबर
और खबरें