सामाजिक व भावात्मक शिक्षण पद्धति से जुड़ेंगे बेगूसराय के विद्यार्थी

लायंस क्लब के तत्वावधान में नार्थ संत विलियम्स अकादमी ,स्टेशन रोड, तिलरथ ,बेगूसराय में दो दिवसीय क्वेष्ट टीचर्स ट्रेनिंग का भव्य आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | May 18, 2025 9:13 PM
an image

बेगूसराय लायंस क्लब के तत्वावधान में नार्थ संत विलियम्स अकादमी ,स्टेशन रोड, तिलरथ ,बेगूसराय में दो दिवसीय क्वेष्ट टीचर्स ट्रेनिंग का भव्य आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर लायंस इंटरनेशनल 322ई के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गणवंत मल्लिक, इंटरनेशनल ट्रेनर पूनम राज, बिहार के क्वेष्ट चेयरपर्सन सत्यम वत्स, बेगूसराय लायंस क्लब की प्रेजिडेंट ऋतू अग्रवाल व विद्यालय के निदेशक लॉयन मोहन परिहास्त ने संयुक्त रूप से किये. अतिथियों का स्वागत क्लब प्रेजिडेंट लॉयन ऋतू अग्रवाल एवं विद्यालय निदेशक मोहन परिहास्त ने किया प्रतिक चिन्ह, पौधा एवं अंगवस्त्र से किया. डिस्ट्रिक गवर्नर लॉयन मल्लिक ने क्वेष्ट लर्निंग को विश्व का उत्कृष्ट शिक्षण गतिविधि बताये और क्वेस्ट चेयरपर्सन सत्यम वत्स को लगातार तीसरे आयोजन के उपलक्ष्य में बधाई दिए. वहीं इंटरनेशनल ट्रेनर पूनम राज ने प्रशिक्षुओं को क्वेष्ट के विशेषताओं को विस्तृत रूप से समझाते हुए सामाजिक व भावात्मक शिक्षण प्रणाली को अपनाते हुए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने का आह्वान किया. क्वेष्ट चेयरपर्सन सत्यम वत्स ने मुख्य आयोजक लॉयन ऋतू अग्रवाल व विद्यालय प्रबंधन को आभार प्रकट करते हुए कहा की बेगूसराय जिला का पहला विद्यालय नार्थ संत विलियम्स अकादमी है जहां क्वेष्ट जैसा विश्व का सर्वश्रेष्ठ लर्निंग पैटर्न को लागू किया गया है. जिसके तहत कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थी न केवल आम विषय पढ़ेंगे बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर कुशल व्यक्तित्व निर्माण का भी ज्ञान ग्रहण करेंगे. जिससे विद्यार्थियों के विज़न को बल मिलेगी. प्रशिक्षण का अध्यक्षता लॉयन ऋतू अग्रवाल और प्रबंधन लॉयन मोहन परिहास्त द्वारा किया गया. दो दिवसीय वर्कशॉप में विद्यालय के बीस शिक्षक-शिक्षिकाओं को शामिल किया गया है. आयोजन को सफल बनाने में .कलब सेक्रेटरी लॉयन अनीता अग्रवाल, लायन डॉक्टर संजीव अग्रवाल ,लायन पवन मसकरा, लायन नारायण रुंगटा ,लायन रमन रुंगटा , लायनअजय तलवार , लायन सतीश प्रसाद की अहम भूमिका रही. इस मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version