बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर इंक्वायरी में कार्यरत कर्मियों के लापरवाही के कारण यात्रियों के बीच भगदड़ का माहौल हो गया. इंक्वायरी में कार्यरत कर्मियों के द्वारा पहले तो ट्रेन संख्या 13206 जनहित एक्सप्रेस के आने की उद्घोषणा डाउन लाइन के प्लेटफार्म संख्या दो पर गयी. लेकिन अचानक से दोपहर के 12 बजकर 45 मिनट के करीब जनहित एक्सप्रेस के एक नंबर (अप लाइन) पर आने की सूचना इंक्वायरी ऑफिस से हो गयी. इंक्वायरी ऑफिस से उद्घोषणा होते ही यात्रियों में भगदड़ मच गया. थ्रू लाइन पर माल गाड़ी खड़ी रहने के बावजूद सैकड़ों यात्री दो नंबर प्लेटफार्म से थ्रू लाइन(माल गाड़ी के नीचे) से होकर एक नंबर प्लेटफार्म पर भागने लगे. यात्रियों की भीड़ चूहों की तरह मालगाड़ी के नीचे ट्रैक पर होते हुये एक नंबर प्लेटफार्म पर आने लगी. पहले से प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़े सैकड़ों यात्री भी सहम से गये कि अगर थ्रू लाइन की मालगाड़ी कहीं खुल गयी तो बड़ा हादसा हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें