Home बिहार बेगूसराय Bihar News: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Bihar News: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

0
Bihar News: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Bihar Accident News: बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. यह दुर्घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हीरा टोल जीरो माइल से श्री कृष्ण सेतु जाने वाले सड़क की है. स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दो युवक एक ही बाइक से मुंगेर पुल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान NH-132 (B) पर अज्ञात वाहन से भीषण टक्कर हो गई. बाइक और अज्ञात वाहन में हुई टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. लेकिन, तब तक टक्कर मारने वाला वाहन चालक फरार हो चुका था.

मधेपुरा के रहनेवाले थे दोनों युवक, पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

मृतक की पहचान मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित चिकनी खार के रहने वाले लक्ष्मी शर्मा के बेटे पन्नालाल शर्मा और भागवत शर्मा के बेटे राहुल शर्मा के रूप में हुई है. दोनों युवकों की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है. दोनों किसी का अस्थि विसर्जन करने मुंगेर घाट जा रहे थे. इसी दौरान NH-132 (B) पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.

Also Read: सिवान में घर में सोई महिला की गोली मारकर हत्या, पड़ोसियों से चल रहा था आपसी विवाद…

बाइक नंबर के आधार पर हुई मृतकों की पहचान

बता दें कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है. घटना के बाद साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बाइक नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान की है. घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है. घटना शालीग्रामी के समीप की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप वाहन से बाइक की टक्कर हुई है.

ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में बड़ी कार्रवाई, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR

https://www.youtube.com/watch?v=ra5mFhhp0y8
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version