Bihar Crime: बेगूसराय में दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, केंद्रीय मंत्री के मामा को लगी गोली

Bihar Crime: घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

By Ashish Jha | March 21, 2025 10:02 AM
an image

Bihar Crime: बेगूसराय: बेगूसराय में बदमाशों ने केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद के मामा हमला किया है. अपराधियों ने उनकी दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और केंद्रीय मंत्री के मामा को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना कुंभी गांव के भगवती स्थान चौक की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

दुकान बंद करते वक्त हुआ हमला

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात, जब मालिक सहनी अपनी दुकान बंद कर रहे थे, तभी तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए. उन्होंने केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद के चचेरे मामा मालिक सहनी को गोली मार दी. इस घटना में भरत सहनी के 48 वर्षीय पुत्र मालिक सहनी के पैर में दो गोलियां लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने घायल मालिक सहनी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है.

ग्राहक से झगड़ा होने की सामने आयी बात

घायल मालिक सहनी ने बताया कि दो दिन पहले कुछ बदमाशों ने उनके बेटे के साथ दुकान पर सामान लेने के दौरान झगड़ा किया था. उन्हें शक है कि उन्हीं बदमाशों ने दुकान पर आकर फायरिंग की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जायेगी. आसपास के इलाकों में छापेमारी चल रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version