Bihar Flood Video: टापू बन गए बेगूसराय के ये गांव, मेन रोड को भी बाढ़ के पानी ने घेरा…

Bihar Flood: बेगूसराय में बाढ़ का संकट बढ़ता जा रहा है. बलिया और शाम्हो प्रखंड के कई गांव पानी से घिर चुके हैं. नाव के सहारे लोग आना-जाना कर रहे हैं. चारो तरफ पानी ही पानी दिखने लगा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 5, 2025 3:00 PM
an image

Bihar Flood: बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे दियारा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है. बेगूसराय के कई प्रखंडों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. मुख्य सड़कों पर भी बाढ़ का पानी चढ़ चुका है. कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूटने के कगार पर है. बलिया और शाम्हो प्रखंड में चारो तरफ बाढ़ का मंजर ही दिख रहा है.

शाम्हो प्रखंड में बाढ़ से हाहाकार

बेगूसराय के शाम्हो प्रखंड में तीन पंचायत आते हैं. इस प्रखंड में एकबार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. यह प्रखंड गंगा और किऊल नदी से घिरा हुआ है. हर साल यह प्रखंड बाढ़ की चपेट में आता है. करीब 50 हजार की आबादी इस प्रखंड के गांवों में बसती है जो इसबार भी बाढ़ की मार झेल रही है. पानी से होकर ही गांव के लोगों को अब गुजरने की मजबूरी है.

ALSO READ: Bihar News: खगड़िया में थाने से महिला दारोगा और चौकीदार गिरफ्तार, रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने पकड़ा

मेन रोड तक पहुंचा पानी, नाव से चलने की आयी मजबूरी

बेगूसराय के शाम्हो-सूर्यगढ़ा मुख्य पथ के दोनों किनारों तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. इस सड़क पर अब संकट घिरने लगा है. दियारा क्षेत्र के पशुपालकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पशुओं के लिए चारा जुटाने में भी उन्हें काफी परेशानी हो रही है. नाव के सहारे अब लोग आने-जाने को मजबूर हैं. बलिया प्रखंड में भी चारो तरफ पानी ही पानी दिख रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version