उसके बाद दूल्हा और दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज पर आए. बता दें कि जयमाल होने से ठीक पहले दूल्हा स्टेज पर ही लड़खड़ाने लगा. थोड़ी देर पहले से दुल्हन के मन में जो शंका चल रही थी वो अब यकीन में बदल गई. दुल्हन ने हिम्मत दिखाते हुए स्टेज से ही ऐलान कर दिया कि मैं शादी नहीं करूंगी. दुल्हन की यह बात सुनकर सभी बाराती हैरान रह गए.
शराब के नशे में धुत था दूल्हा
यह मामला बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार काजीरसलपुर पंचायत में बीते रविवार की रात दनियालपुर गांव से बारात आई थी. बता दें कि जैस ही दरवाजे पर बारात लगी दूल्हा डांस करने लगा. उसके कुछ देर बाद जयमाल के दौरान दूल्हा स्टेज पर लड़खड़ाकर गिर गया. दरअसल, दूल्हा पूरी तरह शराब के नशे में धुत था.
Also Read: BPSC पास हेडमास्टरों के लिए बड़ी खबर, अब 12 दिसंबर नहीं इस दिन से होगी काउंसलिंग…
वधू पक्ष ने की लड़के वालों से रकम वापस करने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि लड़की के पिता ने परदेस में रहकर मेहनत-मजदूरी करके बेटी की शादी के लिए पैसा जमा किया था. उन्होंने धूमधाम से शादी की तैयारी की थी. बारातियों के स्वागत के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए थे. शादी टूटने के बाद रात भर गांव में लोग हंगामा मचाते रहे. वधू पक्ष ने लड़के वालों से दी गई रकम वापस करने की मांग कर दी. रातभर दोनों पक्षों में कहासुनी का माहौल रहा.