Bihar Railway Station: बरौनी जंक्शन पर होगा यह नया निर्माण, खत्म होगा 50 सालों का इंतजार
Bihar Railway Station: बेगूसराय के बरौनी जंक्शन के पश्चिमी छोर स्थित गुमटी संख्या-7 बी पर आरओबी निर्माण का टेंडर हो गया है. जानकारी मिली है कि यह मांग करीब 50 वर्ष पुरानी है.
By Rani | July 17, 2025 3:29 PM
Bihar Railway Station: बेगूसराय के बरौनी जंक्शन के पश्चिमी छोर स्थित गुमटी संख्या-7 बी पर आरओबी निर्माण का टेंडर हो गया है. जानकारी मिली है कि यह मांग करीब 50 वर्ष पुरानी है. इसको लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन, अनशन, वोट बहिष्कार जैसे आंदोलन भी हुए हैं. आखिरकार लोगों की मांग पूरी हो गई. इसके बाद अब गुमटी संख्या-61 स्पेशल पर आरओबी के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.
इतने दिनों में पूरा होगा काम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुमटी संख्या-7 बी पर 332 मीटर लंबे आरओबी के निर्माण पर 12650.63 लाख रुपये खर्च होंगे. यह निर्माण 30 महीने में पूरा करना होगा. वहीं, गुमटी संख्या -61 स्पेशल पर 226 मीटर लंबे आरओबी निर्माण के लिए 5717.24 लाख रुपये आवंटित हैं. इसका निर्माण कार्य 24 महीने में पूरा किया जाएगा.
बता दें कि उक्त गुमटी के प्रायः बंद रहने से लगभग तीन लाख की आबादी को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. करीब पांच दशक से उक्त गुमटी पर आरओबी निर्माण के लिए स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही थी.
यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .