बेगूसराय के एक स्कूल में कमर भर पानी में खड़ा होकर फहराया गया तिरंगा, प्रिंसिपल बोलीं: 2021 में भी ऐसे हीं बने थे हालात…

Bihar School News: बिहार में झंडा फहराने का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि विद्यालय के शिक्षक और छात्र कमर भर पानी में घुसकर झंडा फहरा रहे हैं. यह वीडियो बिहार के बेगूसराय का बताया जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | August 16, 2024 1:48 PM
an image

Bihar School News: कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में तिरंगा झंडा फहराया गया. ऐसे में बिहार में झंडा फहराने का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि विद्यालय के शिक्षक और छात्र कमर भर पानी में घुसकर झंडा फहरा रहे हैं. यह वीडियो बिहार के बेगूसराय का बताया जा रहा है. जहां शिक्षक, छात्र और स्थानीय लोगों ने कमर भर पानी में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. साथ हीं राष्ट्रगान भी गाया.

जानकारी के मुताबिक स्कूल में पानी इतना भर गया है कि उसको निकाला नहीं जा सकता है. जिसकी वजह से छात्रों को 16 से 21 अगस्त तक छुट्टी दे दी गई है. इस विद्यालय में 8 क्लासरूम हैं और करीब 600 बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं. यह मामला बेगूसराय जिला के बलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवनगर का है.

ये भी पढ़ें: बिहार के राज्यपाल की सुरक्षा में सेंध, पिता की जगह वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था बेटा, एसपी ने मामले पर लिया संज्ञान…

प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में स्कूल के अंदर घुस जाता है पानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है. यहां प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में यही हाल होता है. यहां की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था ठीक है. ग्रामीणों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय त्योहार है. इसलिए जब शिक्षक लोग यहां झंडा फहराने आए तो हमलोग भी अपने बच्चों को लेकर आए ताकि स्वतंत्रता दिवस अच्छा से मनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में JLNMCH के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, कैंडल मार्च निकाल महिला डॉक्टर से रेप और हत्या पर जताया दुःख…

प्रिंसीपल ने कहा: नदी का जलस्तर बढ़ते हीं हो जाते हैं बाढ़ जैसे हालात

वहीं स्कूल की प्रिंसिपल नीरा कुमारी का कहना है कि हमलोग का विद्यालय दियारा क्षेत्र में है. नदी का जलस्तर बढ़ता है तो बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं. इस वर्ष भी जलस्तर बढ़ा है और पानी विद्यालय के अंदर तक घुस गया है. स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व है. समारोह आयोजित करना मुश्किल लग रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों की सहमति पर मैंने आयोजित किया.

समारोह में कितने बच्चे हुए थे शामिल ?

आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ क्लास छठी से आठवीं तक के करीब 150 बच्चे भी शामिल हुए. सभी ने पानी में खड़े होकर झंडा फहराया. 2021 में भी ऐसे हीं हालत बने थे लेकिन हमलोगों ने छाती भर पानी में खड़े होकर झंडा फहराया था. प्रिंसीपल ने आगे बताया कि आंधी तूफान या बाढ़ कुछ भी आ जाए हमारा झंडा ऊंचा रहा है और इसे हम हमेशा ऊंचा रखेंगे.

CBI ने 5 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया, क्या हिंसा के भी खुलेंगे राज?

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version