प्रखंडस्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित

शनिवार को प्रखंड सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई.

By MANISH KUMAR | May 24, 2025 9:53 PM
an image

बखरी. शनिवार को प्रखंड सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष सह- प्रमुख शिवचंद्र पासवान ने की.जिसमें उर्वरक की आवश्यकता,उर्वरक की उपलब्धता,वितरण की व्यवस्था, उर्वरक की कालाबाजारी एवं जमाखोरी की रोकथाम सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई.प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि किसानों को हर हाल में सरकारी दर पर उर्वरक उपलब्ध हो.उर्वरक की कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले उर्वरक विक्रेता पर कार्रवाई होगी. उन्होंने उर्वरक विक्रेताओं को जीरो टिलेज पर बीज एवं खाद की बिक्री करने का निर्देश दिया है.मौके पर प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी पीयूष कुमार,जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय,बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष बीके राय,लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान,जितेंद्र जीतू,अमरनाथ पाठक,भाजपा नेता केशव मिश्रा,पंसस विद्यानंद ठाकुर,किसान सलाहकार सुमन शेखर गर्ग समेत सभी उर्वरक विक्रेता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version