मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म निर्धारित समय पर जमा करें बीएलओ : बीडीओ

सभी बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म निर्धारित समय पर कार्यालय में जमा करें. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

By MANISH KUMAR | July 13, 2025 9:39 PM
an image

खोदावंदपुर. सभी बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म निर्धारित समय पर कार्यालय में जमा करें. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यह चेतावनी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन दी है. उन्होंने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए यह कार्यक्रम निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नई मतदाता सूची बनायी जायेगी. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम नई मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा. साथ ही मृत मतदाताओं का नाम इस सूची से हटाया जायेगा. उन्होने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावे आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को भी इस कार्य में लगाया गया है. बीएलओ के माध्यम से सभी वोटरों को मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. इस फॉर्म को मतदाताओं के द्वारा भरा जायेगा. मतदाता फॉर्म को पूरी तरह भरकर एवं हस्ताक्षर कर उसे बीएलओ के पास जमा कर देंगे. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के पास जरुरी कागजात उपलब्ध हैं, वह इन कागजातों की फोटो कॉपी इस फॉर्म के साथ संलग्न कर और अपना फोटो लगाकर बीएलओ को दे दें, जिन मतदाताओं के पास मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म के अनुसार कागजात उपलब्ध नहीं है, वैसे मतदाता बिना कागजात लगाये ही फॉर्म बीएलओ के पास जमा कर दें. उन्होने चेतावनी दी है कि समय पर मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म भरकर बीएलओ के पास नहीं जमा करने वाले वोटरों का नाम सूची से हटा दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version