Begusari News:गढ़पुरा बाजार में ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी कर 50 लाख का सामान उड़ाया

बाजार स्थित रामानंद सोनी की ज्वेलरी दुकान में रविवार की देर रात बड़ी चोरी की वारदात हुई. चोर दुकान के पिछले हिस्से से सीढ़ी के सहारे घुसे और दीवार में सेंधमारी कर तिजोरी के दो लॉक तोड़ दिये. इसके बाद दुकान से करीब 30 किलो चांदी, 450 ग्राम सोना और 10 लाख रुपये का बंधक सामान लेकर फरार हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 4, 2025 11:00 PM
an image

गढ़पुरा. बाजार स्थित रामानंद सोनी की ज्वेलरी दुकान में रविवार की देर रात बड़ी चोरी की वारदात हुई. चोर दुकान के पिछले हिस्से से सीढ़ी के सहारे घुसे और दीवार में सेंधमारी कर तिजोरी के दो लॉक तोड़ दिये. इसके बाद दुकान से करीब 30 किलो चांदी, 450 ग्राम सोना और 10 लाख रुपये का बंधक सामान लेकर फरार हो गये. तीसरे लॉक को तोड़ने में वे असफल रहे. सोमवार सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गयी है. दो युवक बिना नकाब के दुकान में घुसते और आराम से चोरी कर निकलते दिखाई दे रहे हैं. चेहरा साफ दिखने के बावजूद उनकी पहचान नहीं हो सकी है. रामानंद सोनी ने गढ़पुरा थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह पहली बार नहीं है जब इस दुकान को चोरों ने निशाना बनाया हो. 13 फरवरी, 2023 को भी इसी दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने 25 लाख की संपत्ति चुरा ली थी. वहीं, एक अप्रैल, 2022 को शिवांगी कॉम्प्लेक्स की एक अन्य दुकान में भी 10 लाख की चोरी हुई थी. लगातार हो रही घटनाओं और सीमित पुलिस कार्रवाई से चोरों का मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है. स्थानीय व्यवसायियों में घटना को लेकर गहरी नाराजगी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version