बिहार में दलितों के घर तोड़ने के मामले में BDO, CO समेत 27 पर केस, दारोगा भी नपे

Dalits in Bihar: अनुसूचित जाति-जनजाति कोर्ट के आदेश पर 24 अप्रैल को साहेबपुरकमाल थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पीड़ित साहेबपुरकमाल थाने के पंचवीर गांव निवासी रामेश्वर सदा के पुत्र हरिलाल सदा ने कई लोगों को अभियुक्त बनाया है.

By Ashish Jha | April 28, 2025 9:14 AM
an image

Dalits in Bihar: बेगूसराय. बिहार में दलितों का घर उजाड़ने और उन्हें मारपीट कर जख्मी करने के मामले में बीडीओ, सीओ और दारोगा समेत 27 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पूरा मामला बेगूसराय जिले का है. यहां लूटपाट करने, जातिसूचक शब्द कह अपमानित करने समेत अन्य आरोप में साहेबपुर कमाल बीडीओ, सीओ, दारोगा समेत 27 पर दलित प्रताड़ना की प्राथमिकी साहेबपुरकमाल थाने में दर्ज करायी गई है. अनुसूचित जाति-जनजाति कोर्ट के आदेश पर 24 अप्रैल को साहेबपुरकमाल थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पीड़ित साहेबपुरकमाल थाने के पंचवीर गांव निवासी रामेश्वर सदा के पुत्र हरिलाल सदा ने कई लोगों को अभियुक्त बनाया है. इन लोगों पर थाना कांड संख्या 116/25 दिनांक 24 अप्रैल 2025 के तहत 147, 148, 149, 166, 452, 379, 380,307, 323, 427, 436, 354, 354(बी), 34 भादवि एंड एससी 3(1) (क्यू)(आर)(एस) (डब्ल्यू) (जेड) एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

यह सभी बने अभियुक्त

जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है उनमें- बीडीओ राजेश कुमार रंजन, सीओ सतीश कुमार, थाने के दारोगा राकेश कुमार गुप्ता, सीआई अखिलेश राम के अलावा साहेबपुरकमाल थाने के पंचवीर गांव निवासी नासीर उद्दीन का पुत्र मो. शहंशाह, मो. नईम उद्दीन का पुत्र मो. नासीर उद्दीन, मो.सयूम का पुत्र मो.चांद उर्फ भायरस, डॉ.मो.निजाम उद्दीन के पुत्र मो.गुलाब हसन, मो.डॉ. निजामुद्दीन का पुत्र मो. इकरामूल हक उर्फ सोना शामिल हैं. इसके अलावा मो.मुस्तफा का पुत्र मो.इंजिल, मो.वसी का पुत्र मो.बरखू, मो.मरहूम इस्लाम का पुत्र मो.गोरख, मो.खलील का पुत्र मो.रिंकू, मो. इंसान पे.नामालूम, मो.इनशान का पुत्र मो.आफताब, मो.जाफर का पुत्र मो.नसरूल्लाह, मो.खत्तार का पुत्र मो.असगर, मो.कैसर पे.नामालूम वार्ड-14, मो.सफी आलम पे.नामालूम वार्ड-9, मो.तिनकोरी का पुत्र का मो.इलिबिरा, मो.आजम का पुत्र मो.जहांगीर, मो.रिजवान का पुत्र सदाब उर्फ पिंटू चौधरी और मो.कामरन उर्फ बबलूचौधरी, कामरन उर्फ बबलूचौधरी की पत्नी फातम खातून, मो.पंडुक सलाम का पुत्र मो.खलील, मो.बाजिद का पुत्र मो.असलम, मो.तेजामूल का पुत्र मो.नासीर को भी नामजद अभियुक्त बनाया है.

प्राथमिकी में पीड़ित का आरोप

दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पीड़ित हरिलाल सदा ने कहा है कि पंचवीर वार्ड-छह में 50 वर्षों से करीब 100 मुसहर परिवार रह रहे हैं. पांच जून 2023 को सभी आरोपित लाठी डंडा, खंती, ट्रैक्टर, जेसीबी लेकर टोले में आ गये. अभियुक्त नासीर उद्दीन, मो. सदाब उर्फ पिंटू चौधरी, फातमा खातून, गुलाब हसन नेगाली देतेहुए बोला कि पहले ही कहते थे कि घर जमीन खाली कर भाग जाओ. नहीं भागेतो मजा चखा देते हैं. उसने सभी अभियुक्तों को आदेश दिया कि सभी मुसहर का घूर लूट लो व ध्वस्त कर दो. जो विरोध करे उसको जान मार दो. उसके बाद परिवादी, गवाह व अन्य लोगों के घर से सामान लूटपाट करने लगे. साथ ही घर को तोड़फोड़ करने लगे. सामानों को लूटकर ट्रैक्टर पर लादकर ले गया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के सरकारी मोबाइल पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो थानाघ्यक्ष ने मोबाइल रिसिव करने से परहेज किया. इस केस का अनुसंधानकर्ता दारोगा सुषमा को बनाया गया है.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version