Child Murder: बेगूसराय में सातवीं कक्षा के छात्र की गला दबा कर हत्या, आरोपित गिरफ्तार
Child Murder: घटना से गुस्साएं परिजनों ने आरोपी के घर पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया. इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
By Ashish Jha | August 2, 2024 12:21 PM
Child Murder: बेगूसराय. बेखौफ अपराधियों ने बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा स्थित बिशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड- 5 में एक छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना से गुस्साएं परिजनों ने आरोपी के घर पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया. इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मृतक छात्र की पहचान वार्ड- 6 निवासी अवधेश राय के 12 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में हुई है. मृतक अनिकेत कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर में पढ़ता था. वो सातवी कक्षा का छात्र था.
एक आरोपित गिरफ्तार
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी. हालांकि हत्या के बाद एक आरोपी जोहरी राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि पास के रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाया गया है. उसे किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है. जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा. परिजन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की जांच की मांग पुलिस से कर रहे हैं.
परिजनों का कहना है कि अनिकेत की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद आरोपी शव को मकई के खेत में छिपाने जा रहा था. तभी लोगों ने उसे देख लिया. गुस्साएं लोगों का गुस्सा भड़क गया और आरोपी के घर पर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की. अनिकेत कुमार के पिता ने बताया कि घटना के कुछ देर पहले ही उनका बेटा स्कूल से घर लौटा था. इसी बीच उसे अकेला पाकर कुछ लोगों ने उसे फांसी लगाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को घर से करीब 50 फीट की दूरी पर मक्का के खेत में फेंकने जा रहे आरोपी को कुछ लोगों ने देख लिया.
यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .