बदलते बिहार की तस्वीर विषय पर होगी प्रतियोगिता

शिक्षा विभाग के निर्देश पर बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर प्रखंड स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By MANISH KUMAR | July 23, 2025 9:26 PM
feature

खोदावंदपुर. शिक्षा विभाग के निर्देश पर बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर प्रखंड स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राजकीयकृत मध्य विद्यालय मेघौल में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर होने वाले इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रति भगियों को बीआरसी के लेखापाल बिनोद कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक देव कुमार भूषण व पूर्व सीआरसी राजेश रजक द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया. बताते चलें कि विद्यालय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन विगत 26 से 30 जून के बीच किया जाना है, जबकि संकुल स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई को किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version