बैठक में पंचायतों में कार्य धीमा होने पर जतायी चिंता

जिला मुखिया संघ की बैठक शनिवार को अरहम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट रजौरा बेगूसराय में संपन्न हुई.

By MANISH KUMAR | July 13, 2025 9:42 PM
an image

बेगूसराय. जिला मुखिया संघ की बैठक शनिवार को अरहम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट रजौरा बेगूसराय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला मुख्य संघ के जिलाध्यक्ष मो अहसन ने की. वहीं मंच संचालन मुखिया संघ के संयोजक महेश राय ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने शिरकत किया. कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत करते हुए जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मो. अहसन एवं जिले के विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं ने बेगूसराय के दिनकर की धरती पर प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय का फूल माला एवं चादर के साथ मिथिला पाग पहनाकर पुरजोर तरीके से स्वागत किया. इसके उपरांत ही बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय एवं जिलाध्यक्ष मो. अहसन ने सामूहिक रूप से अपने विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि सरकार के क्रियाकलाप के अनुसार सभी पंचायत में दिए पूर्व की तरह कर्मी को पूरा करने की मांगों को लेकर बल दिया गया. इसके साथ ही विभिन्न पंचायत के मुखियाओं के द्वारा कहा गया कि बेगूसराय जिले में कुल 217 पंचायत है, जिसमें मात्र 37 पंचायत सचिव के भरोसे पूरे जिले का कार्यभार अति धीमी गति से चल रहा है. पंचायत में पंचायत सचिव की उपस्थित नहीं होने के कारण कार्य पूरा करने में अति व्यवधान का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही सभी पंचायत में दिए गए कार्यपालक सहायकों को जिला प्रशासन के द्वारा डिप्टेशन करवा कर अन्य कार्यों में लगा दिया गया है. जिसके कारण पंचायत के कार्यों को पूरा करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इस संबंध में जिला प्रशासन से मांग किया की इन तमाम मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए सभी जनप्रतिनिधियों उनके सुरक्षा के दृष्टिकोण से आर्म्स का लाइसेंस प्रदान की जाए. इस दौरान मौके पर उपस्थित मुखिया संघ के संरक्षक अमरजीत राय, कोषाध्यक्ष इजहार अंसारी, मीडिया प्रभारी मुरारी कुमार, वीरपुर के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, खोदाबंदपुर अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, तेघड़ा के अमलेश कुमार राय, बलिया के कुमारेश कुमार, सदर के राकेश कुमार, रंजीत कुमार, अहमद हुसैन, कृष्ण कुमार, अनुराग कुमार आदि सहित जिले के दर्जनों मुखिया बैठक में शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version