बेगूसराय. विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की कड़ी में रविवार काे एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गयी है. बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर प्रखंड के ग्राम सरौंजा के वीरपुर एवं लक्ष्मीपुर के बीच कुरुनमा नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक कुंदन कुमार ने कियर. लगभग 3.71 करोड़ की लागत से इस पुल के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि यह पुल दशकों से जर्जरता का दंश झेल रहा है. स्थानीय लोगों के वर्षों से मांग रही थी कि इस जर्जर पुल का कायाकल्प हो जाये. मैंने कई बार विधानसभा में भी प्रयास किया, इसके निर्माण में कई टेक्नलिटीज बाधा बन रही थी. परंतु जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सभी सभी बाधा को दूर करते हुए आज कुरुनमा नदी पर पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ. पुल की कुल लंबाई 54.44 मीटर होगी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, पार्टी कार्यकर्ता एवं उपस्थित रहे. मौके पर जिला महामंत्री कुंदन भारती, भाजपा नेता रूपेश गौतम, महेश रजक, मंडल अध्यक्ष वीरशेन विक्रम, छोटेलाल सिंह, पूर्व मुखिया पंकज सिंह, राकेश, अशोक पोद्दार, बबलू चंद्रवंशी, सनोज पोद्दार समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें