छर्रापट्टी राजघाट पर कांवरियों की भीड़ उमड़ी

सावन की तीसरी सोमवारी को सहरसा जिला के सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के कांठो बलवाहाट में स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर रविवार को छर्रापट्टी राजघाट पर शिव भक्त कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By MANISH KUMAR | July 27, 2025 9:10 PM
an image

साहेबपुरकमाल. सावन की तीसरी सोमवारी को सहरसा जिला के सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के कांठो बलवाहाट में स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर रविवार को छर्रापट्टी राजघाट पर शिव भक्त कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सहरसा,सुपौल,मधेपुरा,खगड़िया सहित अन्य जिलों से पहुंचे हजारों शिव भक्तों ने छर्रा पट्टी राजघाट पर गंगा नदी में पवित्र स्नान कर संकल्प अनुष्ठान के बाद जल पात्र में हरहर महादेव,बोल बम बोल बम का जयकारा के साथ बाबा मटेश्वर धाम की ओर पैदल प्रस्थान किया. श्रावणी मेला कमिटी के सदस्यों ने बताया कि बाबा मटेश्वर धाम में शिवलिंग पूजा को लेकर विगत 25 वर्षों से शिव भक्त छर्रा पट्टी घाट पर पहुंचकर उत्तरायणी गंगा में स्नान कर डाक बम के रूप में करीब 95 किलोमीटर पैदल चलकर सोमवार को जलाभिषेक करते हैं. सोमवार को जलाभिषेक को लेकर शिव भक्त शनिवार की शाम से ही यहां पहुंचना शुरू करते हैं और रविवार को गंगा जल लेकर खगड़िया, मानसी, बदला घाट, धमहरा, कोपरिया ,सिमरी बख्तियारपुर होते हुए मटेश्वर धाम पहुंचते हैं. हजारों शिव भक्त कांवरियों के पहुंचने से छर्रा पट्टी से मल्हीपुर,शालीग्रामी तक सड़क जाम हो जाती है. श्रावणी मेला 2025 कमिटी के अध्यक्ष अनिल यादव,सिकंदर यादव, रणबीर कुमार रमण, अजय भारती, निरंजन यादव सहित अन्य सदस्य कांवरिया सेवा शिविर के जरिये कांवरियों की सहायता कर रहे हैं.जबकि स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं गोताखोर घाट पर लगातार निगरानी में लगे रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version