Begusari News : राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चेरियाबरियारपुर की बेटियों ने मारी बाजी

शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक निबंध लेखन, परिचर्चा, पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता की जा रही है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 4, 2025 10:34 PM
an image

चेरियाबरियारपुर. शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक निबंध लेखन, परिचर्चा, पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता की जा रही है. इसी क्रम में चेरियाबरियारपुर प्रखंड में 22 जुलाई को प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. वर्ग छह से आठ तक के लिए “इतना बदल गया बिहार ” और “हमारे विद्यालय बदल रहे हैं ” विषय निर्धारित थे. प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय चेरियाबरियारपुर की भावना कुमारी ने परिचर्चा में तथा सोनाक्षी प्रिया ने पेंटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके बाद दोनों छात्राओं ने 25 जुलाई को बेगूसराय में आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में “खेलकूद में विद्यालय की प्रगति ” और “बिहार में रोजगार की बहार ” जैसे विषयों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके आधार पर वे कमिश्नरी स्तर के लिए चयनित हुईं. 30 जुलाई को आयोजित कमिश्नरी स्तरीय प्रतियोगिता में भी भावना और सोनाक्षी ने अपने-अपने क्षेत्र में सफलता हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं. अब वे 11 अगस्त 2025 को मुंगेर प्रमंडल की ओर से राज्य स्तर पर भाग लेंगी. सोनाक्षी की पेंटिंग को उत्कृष्ट कला का उदाहरण माना गया है. वहीं भावना की कथन शैली ने निर्णायकों को प्रभावित किया. इस सफलता में विज्ञान शिक्षिका कुमकुम कुमारी एवं राहुल कुमार का विशेष योगदान रहा. प्रधानाध्यापक भवेश कुमार शर्मा ने इसे बच्चों एवं शिक्षकों की मेहनत का परिणाम बताया. ग्रामीण चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं एवं उपयोगी सुझाव दिये. मुखिया रवीश कुमार व नीतू कुमारी सहित पंकज कुमार मिश्रा, बालमुकुंद झा, हिमांशु मलिक, अरविंद ठाकुर, शंकर महतो, नसीम मंसूरी एवं कुमारी धरमशिला ने भी छात्राओं को बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version