नावकोठी. प्रखंड के डफरपुर पंचायत के छतौना पुल के जर्जर एप्रोच पथ एवं बूढी गंडक नदी के तटबंध का डीडीसी बेगूसराय प्रवीण कुमार ने जायजा लिया. डफरपुर मुखिया प्रतिनिधि इ- रंजीत कुमार पमपम के द्वारा 12 जून को डीएम तुषार सिंगला के जनसंवाद कार्यक्रम में बूढी गंडक नदी के बांध पर मिट्टी भरायी एवं ईंट सोलिंग कराने सहित छतौना पुल के जर्जर एप्रोच पथ के जीर्णोद्धार की मांग की थी. इस सिलसिले में डीडीसी प्रवीण कुमार एवं मनरेगा डीपीओ बिट्टु सिंह छतौना एप्रोच पथ एवं टेकनपुरा से नावकोठी तक बुढी गंडक नदी के जर्जर तटबंध पर मिट्टी भराई ईंट सोलिंग हेतु जल संसाधन विभाग से एनओसी लेकर कार्य प्रारंभ कराने का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने मनरेगा पीओ एवं स्थानीय मुखिया को प्रस्ताव भेजने तथा ग्रामीण कार्य विभाग से एप्रोच पथ के जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया. इस अवसर पर बीडीओ चिरंजीव पांडे, बीपीआरओ निधि प्रिया, मुखिया हसनपुर बागर विजय पासवान, तकनीकी पदाधिकारी कमलनयन, पंसस अजीत सिंह, उप मुखिया राजकुमार सिंह, उपसरपंच जेपी सिंह, सरपंच शांति देवी, पीटीए, पीआरएस मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें