देवांश केशरी ने दिव्यांश और शिवम राज ने हर्ष भारती को हराया

जिला शतरंज अकादमी के द्वारा आयोजित ऑल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में दून पब्लिक स्कूल, रमजानपुर के प्रांगण में बिहार राज्य (अंडर 11) बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता, 2025 का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | June 10, 2025 9:58 PM
an image

बेगूसराय. जिला शतरंज अकादमी के द्वारा आयोजित ऑल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में दून पब्लिक स्कूल, रमजानपुर के प्रांगण में बिहार राज्य (अंडर 11) बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता, 2025 का आयोजन किया गया. शतरंज प्रतियोगिता पहले चक्र में परिणाम में सभी वरीय खिलाड़ी अपने-अपने प्रतिद्वंदी को हराया. मैच के दूसरे चक्र का उद्घाटन दून पब्लिक स्कूल रमजानपुर के चेयरमेन पंकज कुमार ने किया. बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में आए हुए खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें अपना आर्शीवाद दिया. इस माैके पर दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जी के सिंह व बेगूसराय शतरंज अकादमी के सलाहकार संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष स्वीटी कुमारी व अन्य सदस्य शामिल थे. अकादमी सलाहकार संजीव कुमार ने बताया कि पहले चक्र के परिणाम में बोर्ड नंबर एक- देवांश केशरी ने दिव्यांश कुमार हराया बोर्ड नंबर दो- शिवम राज ने हर्ष भारती को, बोर्ड नंबर तीन में अदविक कुमार ने हर्ष गोविंद को बोर्ड नंबर चार में सिद्धार्थ सांडिल्य ने हिमांश कश्यप, बोर्ड नंबर पांच में आयुष राज ने कृष्ण कुमार को हराया, बोर्ड नंबर छह में मेदांत सिंह ने क्रिशु कुमार को हराया, बोर्ड नंबर सात में विष्णु वैभव ने कुमार शिवम को हराया, बोर्ड नंबर-आठ में नभ कुमार ने मयंक कुमार को बोर्ड नंबर नौ में मानस ने मोहम्मद मोइन को हराया, बोर्ड नंबर 10 में यशु ने मिहिर को हराया बोर्ड नंबर – 11 में आकांश आनंद ने निखिल कुमार को,बोर्ड नंबर 12 में आरुष कुमार ने ओम कुमार मिश्रा को हराया. बिहार राज्य (अंडर-11) शतरंज प्रतियोगिता 2025 के दूसरे चक्र के परिणाम काफी उलट फेर वाला रहा. टॉप बोर्ड पे देवांश केशरी को नवादा के अजीशु राज ने सफ़ेद मोहरे से खेलते हुए कड़ी शिकस्त दी, वही दूसरे बोर्ड पर शिवम राज ने अर्णव राज को हराया, बोर्ड नंबर तीन पे अधविक ने आर्यन को हराया बोर्ड नंबर चार पर सिद्धार्थ शांडिल्य ने अतुल कुमार को हराया. बोर्ड नंबर पांच में आयुष राज ने बाला जी देव अंशुमन को हराया बोर्ड नंबर छह में मेदान्त सिंह को अमन बहादुर सिंह को बोर्ड नंबर सात में विष्णु बैभव ने प्रांशु सिंह को हराया,बोर्ड नंबर आठ में नभ कुमार ने रमण कुमार को हराया, बोर्ड नंबर नौ में मानस ने रचित हर्ष को हराया. बोर्ड नंबर 10 में यशु यशस्वी ने शिवम को हराया. इसी तरह सभी खिलाड़ियों में बालिका वर्ग से बोर्ड नंबर एक में राज श्री ने अराध्या कुमारी को हराया बोर्ड बोर्ड नंबर दो में धान्वी ने दिव्यांश रंजन को हराया, बोर्ड नंबर तीन में मनीषा यादव ने प्रत्यांझ राज़ को हराया, बोर्ड नंबर चार में लोस साह ने आकृति नाव्य को हराया बोर्ड नंबर पांच में आराध्या प्रकाश ने शिवानी राज़ को हराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version