बखरी. भाजपा नगर व ग्रामीण मंडलों की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक क्रमशः मक्खाचक स्थित कौशल विकास केन्द्र तथा डरहा में सम्पन्न हुई. नगर अध्यक्ष कामिनी कंचन तथा प्रखंड बीस सूत्री सह ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यसमिति को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि देश के अंदर भाजपा विकास परक राजनीति का पर्याय बन चुकी है. स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में बखरी विकास के नये आयामों को छू रहा है. रेल व सड़क की कनेक्टविटी बढ़ने तथा बिजली की व्यवस्था बेहतर होने से क्षेत्र की आर्थिक प्रगति की संभावनाएं बढ़ी है. बोले, लंबे समय तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली सीपीआई व महागठबंधन में शामिल पार्टियों ने बखरी को विकास से वंचित रखा. उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में सम्पूर्ण विश्व से समाप्त हो चुकी कम्युनिज्म को बखरी से उखाड़ फेंकने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. बूथ सशक्तिकरण को लेकर आयोजित कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए महामंत्री रामप्रवेश सहनी ने कहा कि बूथ जीतो-चुनाव जीतो,यह कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी का महामंत्र है. उन्होंने कमजोर बूथों की पहचान कर वहां समर्थक वोटरों की संख्या बढाने, आम जनता के बीच केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित प्रसारित करने की कार्य योजना बनाने पर बल दिया. पार्षद समीर श्रवण व संजीत महतो के संचालन में सम्पन्न कार्यसमिति बैठकों को जिला परिषद् सदस्य घनश्याम राय,पार्टी नेता रामशंकर पासवान, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन, सुनील राम, उमेश पासवान, अमरनाथ पाठक, संतोष साह, कृष्ण मोहन चौधरी, प्रियांशु रघुवंशी, जयदेव सान्याल, केशव मिश्रा आदि ने संबोधित किया. इससे पूर्व नगर कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ नगर अध्यक्ष एवं महिला नेत्रियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
संबंधित खबर
और खबरें