
गढ़पुरा. मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर रविवार को गढ़पुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि खासकर ताजिया जुलूस के दौरान सभी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. चूंकि कई बार ताजिया जुलूस के दौरान आपस में टकराव की नौबत आ जाती है. इस बात पर प्रशासनिक अधिकारियों व ताजिया समिति बाले लोगों को भी विशेष नजर रखने को कहा गया है. वहीं ताजिया जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रखने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि ताजिया जुलूस में अगर डीजे का बजाते पकड़े गये तो डीजे जब्त कर ताजिया समिति एवं डीजे संचालक दोनों के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर डीजे संचालक को पांच लाख का बेल बांड भराने की चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी ताजिया कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बताया गया कि इस बार 60 वर्ष से अधिक उम्र बाले व्यक्ति के नाम से लाइसेंस नही दिया जायेगा. लाइसेंस के लिए दस लोगों का आधार कार्ड संलग्न करना अनिवार्य है. इस क्रम में सभी कमिटी को शंतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने का आग्रह किया गया. मौके पर साइआइ कुंदन कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा, मालीपुर पंचायत के मुखिया प्रदीप साहू, मो रियाज, मो अयूब, मो बसीमुद्दीन, कोरैय के पंसस रणधीर सिंह, मो मुस्तकीम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है