Home बिहार सारण Saran News : छपरा के आर्ष का पटना हाइकोर्ट के वरिष्ठ पैनल में चयन

Saran News : छपरा के आर्ष का पटना हाइकोर्ट के वरिष्ठ पैनल में चयन

0
Saran News : छपरा के आर्ष का पटना हाइकोर्ट के वरिष्ठ पैनल में चयन

छपरा. प्रभुनाथ नगर बैजनाथपुरी निवासी मैनेजर प्रसाद सिंह और स्व पतिराज देवी के पुत्र अधिवक्ता आर्ष कुमार का चयन भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय में पटना हाइकोर्ट के सेंट्रल गर्वेमेंट काउंसिल के रूप में किया गया है. साथ ही साथ केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण सीएटी के पटना बेंच में सीनियर पैनल के काउंसिल में वह भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. बताते चलें कि आर्ष कुमार पटना होइकोर्ट में वकालत वरिष्ठ अधिवक्ता विवेकानंद सिंह के अधीन शुरूआत की थी और अधिवक्ता परिषद बिहार इकाई के सदस्य भी हैं. आर्ष कुमार का पारिवारिक इतिहास भी पुलिस प्रशासनिक सेवा से जुड़ा हुआ है. उनके दादा स्व रामईश्वर सिंह एक साधारण किसान थे. केंद्र सरकार के तरफ से चयन के बाद बातचीत में उन्होंने इस उपलब्धि की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत में उच्च न्यायालयों के संदर्भ में केंद्रीय सरकार परिषद अधिवक्ताओं के एक पैनल को संदर्भित करती है जो उच्च न्यायालय के समक्ष कानूनी मामलों में भारत संघ का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके इस मनोनयन पर वरीय अधिवक्ता बांके सिंह, वरीय अधिवक्ता विवेकानंद सिंह, सुनित कुमार, अशोक कुमार, शैलेश कुमार, हीरा झा आदि तमाम अधिवक्ताओं ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version