Home बिहार बेगूसराय स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक हुए सम्मानित

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक हुए सम्मानित

0
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक हुए सम्मानित

बेगूसराय. केडीएम होटल के सभागार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. हैपनिंग मीडिया की ओर से आयोजित डॉक्टर्स आइकॉन अवार्ड में दो दर्जन से अधिक चिकित्सकों व अन्य को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एके रॉय, डॉ. संजय कुमार, डॉ. योगेश रॉय, डॉ आयुषी सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वललित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया. मौक़े पर सभी वक्ताओं ने कहा कि बिधानचंद्र रॉय एक भारतीय चिकित्सक और राजनीतिज्ञ थे. जिन्होंने 1950 से 1962 में अपनी मृत्यु तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. उनके जन्मदिन एवं मृत्यु दिन एक जुलाई को भारत में चिकित्सक दिवस के रूप मे मनाया जाता है. वक्ताओं ने कहा कि बिधान चंद्र रॉय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहते हुए भी पेशे से चिकित्सक रहे. वह मरीजों को इलाज करते थे. उन्ही के याद में एक जुलाई को भारत मे ””””””””चिकित्सक दिवस”””””””” के रूप मे मनाया. साथ ही सप्ताह के रुप में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि आज के समय में बेगूसराय पटना के बाद बेगूसराय का चिकित्सा के क्षेत्र में स्थान आता हैं जो की यहां का इलाज काफ़ी सुगम हैं. मरीजों को लाभ मिलता हैं. साथ ही बजट कम में हो जाता हैं. पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल ने कहा कि सभी चिकित्सकों इसी तरह चिकित्सा के क्षेत्र में बेगूसराय का पहचान बनाने में सहायक बनें. ताकि देश स्तर पर भी बेगूसराय का नाम हो. साथ ही मरीजों को राहत देने वाला हो. गरीब मरीजों को भी चिकित्सा का लाभ शुगम तरीके से हो. इस दौरान डॉ आयुषी सिन्हा, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. आर एस पंडित, डॉ. अन्नु, डॉ. प्राची, डॉ आयुष, डॉ पंकज, डॉ उदय शंकर, डॉ. धीरज सोनू, डॉ. रूपक कुमार सहित दो दर्जन से अधिक चिकित्सकों व अन्य को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आयोजक बसंत सिन्हा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version