महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच छिड़ा वाकयुद्ध

एक-दूसरे को बताया ‘नारी विरोधी’

By SANDIP TIWARI | June 29, 2025 9:33 PM
an image

एक-दूसरे को बताया ‘नारी विरोधी’

मोइत्रा के इस पोस्ट के बाद पत्रकारों से बातचीत में बनर्जी ने उन पर हमला करते हुए कहा, “महुआ कहती हैं कि मैं महिलाओं से द्वेष करता हूं-अच्छा, यह उनका ‘ट्वीट’ है. मेरा पहला सवाल है कि डेढ़ महीने के हनीमून के बाद वह भारत लौटीं और तुरंत मुझे निशाना बनाना शुरू कर दिया.

वह यहीं नहीं रुके और आगे कहा “वह (महुआ) मुझे महिला विरोधी कहती हैं, लेकिन एक महिला, जिसने दूसरी महिला की शादी तोड़ दी और खुद 65 साल के उस आदमी से शादी कर ली. उस महिला का क्या होगा? तो, यहां महिला विरोधी कौन है- मैं या वह? मैं ऐसे शख्स को मानसिक रूप से स्थिर नहीं मानता. मुझे उनसे नारीवाद या स्त्री-द्वेष के बारे में सीखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने राजनीति में कब प्रवेश किया? वह कृष्णनगर में राहुल गांधी के नाम से राजनीति करती थीं. फिर 2011 में तृणमूल के स्वर्णिम दौर में वह विधायक बनीं, फिर सांसद बनीं. अब वह उसी सीट को नुकसान पहुंचा रही हैं., जिस पर वह काबिज हैं. मैं महिलाओं से कोई द्वेष नहीं करता, लेकिन भारत में केवल एकमात्र महिला (मोइत्रा) है, जिसे मैं पसंद नहीं करता.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version